कोनरवा नोएडा चैप्टर की बैठक हुए सम्पन

कोनरवा नोएडा चैप्टर के पदाधिकारियों की बैठक सेक्टर 27 में की गई । जिसमें कोनरवा के अध्यक्ष श्री पी एस जैन जी की उपस्थिति में बैठक आरम्भ हुई। कन्वीनर ब्रिगेडियर अशोक हक ने कोनरवा नोएडा चेप्टर के नए पदाधिकारियो को सर्वसम्मति से मनोनीत किया। इसके उपरांत नोएडा की  गंभीर समस्याओं  पर चर्चा की गई,  जिसमें साफ पानी की सप्लाई के लिए water treatment plant , आवारा कुत्तों एवं पशुओं की समस्या , बिजली के तारों को  अंडरग्राउंड " alt="" aria-hidden="true" />कराने, यातायात की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने आदि विषयों पर  चर्चा हुई । सचिव राजीव गर्ग ने कहा कि नए सेक्टरों में बारात घर , स्कूल, हॉस्पिटल  आदि के प्लॉट  आवंटन के समय  अलग से स्थान चिन्हित करके  बनाये जाए  जिससे निवासियों को  परेशानी ना हो । श्रीमती विमलेश शर्मा जी ने प्राधिकरण द्वारा कंपोस्ट मशीन  लगाने के विषय में  बताया कि  प्राधिकरण हमारे ऊपर  जिम्मेदारियां तो सौंप रहा है  लेकिन  हमें संवैधानिक अधिकार  एवं मान्यता  नहीं दे रहा है । को-कनविनर अंजू पचोरी  ने  संगठन को  मजबूत करने के लिए पदाधिकारियों को अपने अपने स्तर से  कार्य करने की बात कही कोऑर्डिनेटर गोविंद शर्मा ने कहा कि  हम जिन मुद्दों को भी  उठाएं  जब तक उनका समाधान ना हो  हमें मिलकर निरंतर प्रयास  करते रहना चाहिए। बैठक में अनीता सिंह, मूलचंद अवाना, मुकुल बाजपेयी, एस के वर्मा, अनिल मिश्रा ,हरीश वर्मा, डॉ एस पी जैन ,ऋषि पाल अवाना, एम एल गोगिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।