हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ कोई दर्दनाक घटना से पूरे भारत में विरोध के स्वर उत्पन्न हो गए हैं जिसको लेकर हर जगह लोग कैंडल मार्च लेकर धरना प्रदर्शन तक दे रहे हैं लगातार चारों तरफ हो रहे विरोध को लेकर सरकार भी चिंतित है क्योंकि विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना है के जल्द से जल्द इस पर कानून बनाया जाए ताकि ऐसी घटनाए दुबारा ना हो सके।
बता दे हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ पहले दुष्कर्म और फिर उन को जलाकर मार देने की घटना हुई थी । उसी को लेकर लोग लगातार प्रियंका रेड्डी की आत्मा की शांति के लिए उसको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। मेरठ में भी आवर ड्रीम वर्ल्ड क्लब की सदस्यों ने प्रियंका रेड्डी की आत्मा शांति के लिए कमिश्नरी पार्क पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। क्लब के अध्यक्ष रेखा सिंह ने इस अवसर पर भारत सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द इन घटनाओं पर अंकुश लगे और एक कठोर कानून बनाया जाए। प्रियंका रेड्डी के केस में फास्ट ट्रैक कोर्ट पर जल्दी सुनवाई करते हुए आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। रेखा सिंह ने कहा भारत सरकार को जल्द ही इस पर कानून बनाते हुए फांसी की सजा निहित करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घिनौनी करतूत करने से पहले सौ बार सोचे। श्रद्धांजलि देने वालों में आवर ड्रीम वर्ल्ड क्लब की सभी सदस्य मौजूद रहे।