उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने ऊर्जा भवन पहुंचकर प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम का घेराव किया। जिस पर उन्होंने प्रबंध निदेशक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और जल्द ही निस्तारण कराने की मांग की। जिस पर प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी परेशानियों का जल्द ही निस्तारण करा दिया जाएगा।
बता दे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के व्यापारी प्रांतीय महांमत्री लोकेश अग्रवाल के नेतृत्व में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के कार्यालय पर पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा का घेराव किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे व्यापारियों ने अरविंद मल्लप्पा को अपनी समस्याओं से अवगत कराया । जिसमें व्यापारियों का कहना था उपभोक्ता द्वारा कनेक्शन लेते समय पर्याप्त सिक्योरिटी राशि विभाग में जमा की जाती है। उपभोक्ता का बिल मासिक आधार पर लिया जाता है। लेकिन फिर भी विभाग की तरफ से उपभोक्ता को परेशान किया जाता है । लोकेश अग्रवाल ने अरविंद मल्लप्पा को अपना एक मांग पत्र भी सौंपा जिसमें व्यापारियों की जो मांगे हैं उस पर उनका ध्यान केंद्रित कराया। जिसमें व्यापारियों की कुछ प्रमुख मांगे रही।
लौकेश अग्रवाल ने बताया 5 किलोवाट से अधिक के विद्युत कनेक्शन पर साल भर की खपत से डेढ़ माह का औसत निकाल कर एडिशनल सिक्योरिटी की मांग की जा रही है।
ऐडिशनल सिक्योरिटी के बिना उपभोक्ता के बिल नहीं जमा किए जा रहे हैं।
उपभोक्ता को सिक्योरिटी राशि की रसीद अलग नहीं दी जा रही है।
जबकि उपभोक्ता द्वारा कनेक्शन लेते समय पर्याप्त सिक्योरिटी राशि विभाग में जमा की जाती है। लेकिन दोबारा सिक्योरिटी क्यों मांगी जा रही है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय महामंत्री लोकेश अग्रवाल ने बताया पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा को अपनी मांगों से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने जल्द ही कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है। अगर विभाग द्वारा जल्द कार्यवाही नहीं की गई या व्यापारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो प्रदेश स्तर पर उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल आंदोलन चलाएगा और उसके बाद भी अगर सरकार नहीं चेती तो अपने-अपने प्रतिष्ठान पर ताला लगाकर चाबी लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी जाएगी।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा ने बताया व्यापारियों ने उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया है। जिस पर एक कमेटी बनाकर तुरंत समस्या का समाधान कराया जाएगा। किसी भी उपभोक्ता को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।