" alt="" aria-hidden="true" />
आप सरकार ने नहीं कराए मादीपुर में विकास : जनता
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर दिल्ली में कांग्रेस द्वारा कराए गए चौमुखी विकास कार्यों की सुर्खियां इस बात का ऐलान कर रहीं हैं कि पांच साल के अंतराल में आप सरकार ने दिल्ली की जनता को केवल हव हवाई सब्जबाग दिखाई । अब जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए कांग्रेस की तरफ टकटकी लगाए हुए है। आप सरकार द्वारा दिल्ली में कराए गए विकास कार्यों की हकीकत जानने के लिए जब इस संवाददाता ने मादीपुर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया तो लोगबाग परेशान नजर आए। जनता कालोनी में रहने वाले लोगों ने साफ शब्दों में कहा कि हमें मुफ्त में बिजली - पानी व अन्य चीजें नहीं चाहिए। क्षेत्र का विकास कराने वाला ही हमारे लिए सर्वोपरि है। उन्होंने बताया कि यहां जो भी विकास देख रहे हैं, वह सब कांग्रेस की शीला सरकार की देन है। कांग्रेस के शासन काल में जो सड़क बनी, वहीं सड़क अब तक चल रही है। दिल्ली की आप सरकार ने इसकी मरम्मत कराने तक की जहमत नहीं उठाई। सुमन, सावित्री देवी, कविता, रहमान, मौ0 फकरूदीन, घनश्याम सहित अन्य ने बताया कि इस क्षेत्र का विकास कांग्रेस ही करा सकती हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले कांग्रेसी नेता जेपी पंवार लोगों के दुख दर्द को महसूस करते हैं। कांग्रेस की सरकार न होते हुए भी वे लोगों के दुख सुख में शामिल रहते हैं। ऐसा ही विचार बाली नगर, रतन पार्क, राजा गार्डन, रघुवीर नगर आदि जगह के लोगों का है।